Patna: दरभंगा के भरत चौक पर स्थित दुकान में शटर काटकर चोरी मामले में ड्यूटी में तैनात दो पुलिस पदाधिकारी सस्पेंड कर दिया गया है. बेनीपुर एसडीपीओ के जांच  रिपोर्ट के आधार पर एएसआई विजय यादव एवं बृजवासी सिंह को सस्पेंड किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसडीपीओ ने अपने जांच प्रतिवेदन में उल्लेख किया है कि 18 नवम्बर की रात में बहेड़ा थाना क्षेत्र के भरत चौक से बेनीपुर चौक तक विधि-व्यवस्था ड्यूटी के लिए एएसआई बृजवासी सिंह एवं डायल 112 पदाधिकारी विजय कुमार यादव को प्रतिनियुक्त किया गया था. रात को ही भरत चौक पर अमरेश कुमार गुप्ता के बर्तन एवं ज्वेलरी के दूकान में अज्ञात चोरो ने शटर काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस चोरी की घटना के संबंध में एसडीपीओ दोनो पदाधिकारीयों पर अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए अनुशंसा किया गया. अनुशंसा के अलोक में विजय कुमार यादव एवं बृजबासी सिंह को सस्पेंड कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed