Ranchi: खूंटी के कर्रा में फर्जी कागजात पर अमन नर्सिंग होम चला रहे संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. कर्रा सीओ के आवेदन पर कर्रा थाना (काण्ड सं0-93/25) में मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपी शाहिद अहमद रांची के इटकी गोलम टोली का रहने वाला है.
मिली जानकारी के अनुसार खूंटी एसडीओ के निर्देश पर सिविल सर्जन, कर्रा सीओ और थाना प्रभारी के साथ संयुक्त रूप से बिरदा कर्रा स्थित अमन नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में पाया गया कि झारखण्ड सरकार से नर्सिंग होम, मल्टी होम, अन्डर एलोपैधिक सिस्टम ऑफ मेडिसियन का संचालन सह-मालिक शाहिद अहमद क्लिनिक चला रहे है. शाहिद अहमद एलोपैथिक जेनरल फिजिसियन बनकर कर क्लिनिक चला रहा था. कागजात की मांग करने पर शाहिद अहमद ने इंडियन कॉसिंग ऑफ अल्टनेंट मेडिसियन के द्वारा निर्गत एवं पश्चिम बंगाल में निबंधित बैचलर ऑफ मेडिसिन तथा बैचलर ऑफ साईस (AM) प्रस्तुत किया गया. जिसका जांच एसडीओ एवं सिविल सर्जन के करने पर कागजात फर्जी पाया गया. नर्सिंग होम का जांच करने पर लेटर पैड, अमन नर्सिंग होम का लेटर पैड, इन्भेलप, हिसाब किताब बही, सर्टीफिकेट सिसा के फ्रेम में, मेगारिच कैप्सूल, डीभीआर जप्त किया गया. अमन नर्सिंग होम के संचालक-सह-मालिक शाहिद अहमद को गिरफ्तार कर थाना में सुपुर्द किया गया.
