Ranchi: चतरा समाहरणालय स्थित सभागार में अवैध मादक पदार्थ एवं अफीम की खेती पर पूर्ण नियंत्रण के लिए उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की गई. सीआईडी आईजी की अध्यक्षता में उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र के हजारीबाग एवं चतरा जिलों के प्रभावित थाना क्षेत्रों के पदाधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय अंतरजिला समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में बोकारो जोन के आईजी सुनील भास्कर, चतरा डीसी, हजारीबाग एसपी, चतरा एसपी, एसडीपीओ दोनों जिलों के संबंधित पुलिस निरीक्षक तथा थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में फसली वर्ष 2025–2026 के दौरान अवैध मादक पदार्थ एवं अफीम की खेती पर शत-प्रतिशत नियंत्रण, रोकथाम तथा इससे संबंधित लंबित मामलों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की प्रगति पर विशेष चर्चा की गई.  साथ ही अवैध गतिविधियों से जुड़े बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की पहचान, पूर्व में अफीम की खेती पाए गए क्षेत्रों का भौतिक सत्यापन, जमानत पर बाहर अवैध गतिविधियों में संलिप्त अभियुक्तों की निगरानी, एनडीपीएस कांड में जब्त प्रदर्श का विनष्टीकरण, अवैध अफीम के कारोबार में संलिप्त तस्करों के द्वारा अर्जित चल अचल संपत्ति को  फ्रीजिंग करना, पीट एनडीपीएस की कर्रवाई करना तथा विभिन्न एजेंसियों के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित कर संयुक्त कार्रवाई सुनिश्चित करने पर भी विस्तृत समीक्षा की गई.

बैठक के दौरान बोकारो जोन के आईजी द्वारा संबंधित थाना प्रभारियों को स्पष्ट एवं कड़े निर्देश दिए गए कि किसी भी स्थिति में अफीम की खेती नहीं होने दी जाए. यदि कहीं भी खेती की तैयारी, जुताई–बुआई या पौधारोपण की जानकारी प्राप्त होती है तो उसका तत्काल सत्यापन करते हुए वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed