Ranchi: विश्वकर्मा इंजिनियरिंग में हथियार के बल पर 10 लाख लूट में शामिल दो आरोपी को बिरसानगर थाना पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. कंपनी में काम करने वाला वेंल्डर ही लूट का मास्टरमाइंड था. गिरफ्तार आरोपी में अजीत बेहरा और बाबु सरदार उर्फ नेपु का नाम शामिल है. दोनो आरोपी परसुडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के निशनदेही पर लूटे का 1,23000 रुपया, एक देशी कट्टा, दो गोली, घटना में प्रयुक्त स्कूटी (JH05DQ-4917) समेत अन्य समान पुलिस ने बरामद किया है.
मंगलवार को जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि पंकज कुमार सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया था. दर्ज मामले के अनुसार जोन नं0-11 में चिश्वकर्मा इंजिनियरिंग प्रा लि में हथियार के बल पर 10,25000 रूपये एवं दो मोबाईल अज्ञात अपराधियों ने लूट लिया था. मामले की गंभीरता को देखते सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास एवं शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ अन्य तकनीकी संसाधनो के आधार पर आरोपी की पहचान किया. इसके बाद अजीत बेहरा को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने पुछताछ में बताया कि ये विश्वकर्मा इंजिनियरिंग प्रा० लि० में विगत तीन महिनों से वेल्डर का काम करते है तथा प्रत्येक महीना के 10 तारीख को कंपनी में काम करने वाले मजदूरो का वेतन का भुगतान किया जाता है. इसलिए पैसा लूट लेने का योजना बनाया गया. पैसा लूटने के लिये अपने दोस्त अजय सिंह उर्फ मोटा, सूरज कांरवा एवं बाबु सरदार उर्फ नेपु पिता को घटना को अंजाम देने के लिये बोला गया. 10 नवम्बर को योजना के अनुसार पैसा और मोबाईल लूट लिया गया. लूटे गये पैसा को चारो ने 1,15000 रूपया करके बांट लिया. आरोपी के निशानदेही पर लूटे गये रुपया में से अजीत बेहरा से 45000 एवं बाबु सरदार उर्फ नेपु से 78000 रूपया बरामद किया गया. लूटे गये मोबाईल के बारे में पुछताछ करने पर बताया कि पकड़ाने की डर से मोबाईल का सिम निकालकर सुनसान जगह पर फेक दिये थे. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है.
