Ranchi: पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार से आईजी प्रोविजन पटेल मयूर कनैयालाल की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में जगुआर डीआईजी-सह- नोडल पदाधिकारी, सेन्ट्रल डेस्क डायल-112, एएसपी, एसआई एवं सीडीएसी, एसपीओसी, एफएमएस के अधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान ERSS (Emergency Response Support System) के उद्देश्य की समीक्षा करते हुए Dial-112 के अंतर्गत पूर्व से दी जाने वाली सेवाएं आपातकालीन स्थिति में विशेष तौर पर महिलाओं, बच्चों, वृद्धों को त्वरित गति से सहायता पहुँचाने, साथ ही एम्बुलेन्स, फायर बिग्रेड से संबंधित सेवाओं पर तथा NG-ERSS (Next Generation) की नई सुविधाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. NG-ERSS (Next Generation) में पहले की अपेक्षा आपातकालीन सेवाओं का संचालन और अधिक प्रभावी व सक्षम करने, प्राकृतिक आपदा होने की स्थिति में Remote Location पर डिजास्टर रिकवरी फीचर की सुविधा उपलब्ध कराने, आपातकालीन संकेत प्रणाली में वाट्सएप एवं अन्य डिजिटल सेवाओं को जोड़ने, स्पीच टू टेक्स्ट और कॉलर के स्वचालित जेंडर पहचान फीचर की सुविधा उपलब्ध कराने, कॉलर के वर्तमान स्थान का पता लगाने के लिए LBS एवं ELS से संबंधी आदि सुविधाएँ प्रदान की जाएगी.
