Ranchi: यूपी के प्रयागराज से गैंगस्टर सुजित सिन्हा के दो गुर्गे को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनो आरोपी पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के लिए मैसेज भेजता था. नही देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देता था.
गिरफ्तार आरोपी में राजा बाबु केशरी उर्फ राजा बाबु और कार्तिकेय उर्फ सचिन का नाम शामिल है. दोनो यूपी के प्रयागराज जिले के खास थाना क्षेत्र के रहने वाले है. आरोपी के पास से धमकी देने में प्रयुक्त 2 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार कुख्यात अपराधकर्मी गैंगस्टर सुजित सिन्हा एवं उसके गिरोह के द्वारा पलामू जिला के विभिन्न क्रेशर मालिको, ट्रांसपोर्टरो एवं अन्य व्यवसायियों को रंगदारी के लिए धमकी भरा मैसेंज भेजा गया था एवं नही मैनेज करने पर अंजाम भुगतने का धमकी दिया गया था. छत्तरपुर थाना क्षेत्र के व्यवासायियों को धमकी भरा मैसेंज भेजा गया था. इस संबंध में छतरपुर थाना में काण्ड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था. अनुसंधान के क्रम में दोनो गुर्गे को धमकी देने में उपयोग किया गया मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपी ने अपना अपराध कबुल किया है और बताया है कि ये दोनों कुख्यात गैंगस्टर सुजित सिन्हा के लिए काम करते है.