Ranchi: झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस के 25वीं वर्षगाँठ को लेकर आईजी ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया. 15-16 नवम्बर को झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस के 25वीं वर्षगाँठ का मुख्य कार्यक्रम मोहराबादी मैदान में आयोजित किया जाना है. इस परिप्रेक्ष्य में विधि व्यवस्था एवं लोक परिशांति की समीक्षा करने रांची जोन के आईजी मनोज कौशिक ने मुख्य आयोजन स्थल एवं अन्य स्थलों का सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया. आईजी की अध्यक्षता में एक बैठक का भी आयोजन किया गया. इस बैठक में रांची एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी सहित सभी डीएसपी मौजूद रहे. आईजी ने सभी डीएसपी को अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया और संवेदनशील स्थानों को चिहिन्त कर अतिरिक्त बल प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया.
