Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में पहले चरण का रिकार्ड तोड़ दिया. निर्वाचन आयोग के जारी बयान के अनुसार पांच बजे तक 67.14 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे अधिक वोटिंग किशनगंज में 76.26 प्रतिशत रहा. हालांकि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. 20 जिलों की 122 सीट पर 136 महिला समेत 1302 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होना है. दूसरे चरण में 3.70 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने भाग लिया. दूसरे चरण में 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. दूसरे चरण में केंद्रीय सुरक्षा बलों की कुल 1,650 कंपनियां तैनात की गई. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर पारा मैलेट्री फोर्स को लगाया गया. दूसरे चरण में बिजेंद्र प्रसाद यादव, सुमित कुमार सिंह, नीतीश मिश्रा, जयंत राज, नीरज कुमार सिंह ‘बबलू’, रेणु देवी, लेशी सिंह, कृष्णनंदन पासवान, जमा खान, उदय नारायण चौधरी, राजेश राम, शकील अहमद खान और महबूब आलम जैसे दिग्गज का प्रतिष्ठा दांव पर है.
छिटपुट घटना के बीच शांतिपूर्ण रहा मतदान
दूसरे चरण का मतदान छिटपुट घटना के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. शिवहर में मतदान के दौरान विधि व्यवस्था में खलल डालने के आरोप में अलग- अलग स्थानों से 13 लोगों को हिरासत में लिया गया. तरियानी में शराब पीकर हंगामा करने के मामले में प्रखंड प्रमुख के पति राहुल कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. सीतामढ़ी के बथनाहा प्रखंड के बथनाहा पूर्वी पंचायत के सोनवा गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 350, 351 और 352 पर मंगलवार को ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. बगहा के रामनगर विधान सभा दोन क्षेत्र के 22 गांव के 18 बूथों पर 15000 के करीब मतदाता अपनी मांगो को लेकर वोट का बहिष्कार किया. सासाराम के निर्दलीय प्रत्याशी विवेक कुमार उर्फ डब्लू भैया पर आदर्श आचार संहिता के तहत प्राथमिक दर्ज की गई है. बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज इलाके में एक मतदान केद्र के नजदीक विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच मामूली झड़प हो गया.
