Ranchi: जमशेदपुर के बहरागोड़ा बस स्टैंड पर गांजा सप्लाई करने पहुंचे आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. आरोपी बस स्टैंड में घाटशिला के सुनील नामक व्यक्ति को सप्लाई करने पहुंचा था. गिरफ्तार आरोपी दिपेन्दर सोमानी बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के रेलवे मार्केट गोल बाजार खड़गपुर का रहने वाला है. आरोपी के पास से 20.050 किग्रा गांजा, मोबाईल और 540 रुपये नगद पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अऩुसार गुप्त सूचना मिली कि खड़गपुर की ओर से बस में एक व्यक्ति गांजा लेकर बहरागोड़ा बस स्टैण्ड आने वाला है. इस संबंध में बहरागोड़ा थाना दैनिकी सनहा (सं०-16/2025) दर्ज करते हुए दण्डाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में बहरागोड़ा बस स्टैण्ड पर संदिग्ध बोरा लिए हुए दिखा, जो पुलिस को देख घबराकर भागने का प्रयास किया. जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. पकड़े गए आरोपी दिपेन्दर सोमानी से गांजा के बारे में पूछ-ताछ करने पर बताया कि वह गांजा को खड़गपुर के दिवाकर दुबे से लेकर बहरागोड़ा बस स्टैण्ड में घाटशिला के सुनील नामक व्यक्ति को सभी गांजा देने के लिए आया था. इस संबंध में बहरागोड़ा थाना (काण्ड सं0 77/2025) में मामला दर्ज किया गया है.
