Patna: जांच के लिए पहुंचे दरोगा को घरवालों से गाली-गलौज करना महंगा साबित हुआ. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी निलंबित कर दिया है. वही आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार मझौलिया थानाध्यक्ष को सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे विडियो मिला. जिसमें मझौलिया थाने के दरोगा (पुलिस अवर निरीक्षक) अरविंद कुमार ड्यूटी के दौरान आम जनों के साथ गाली-गलौज एवं अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. जांच के उपरांत प्रथम दृष्टया आमजनों से गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार किए जाने को लेकर अरविंद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया. साथ ही आरोपी दरोगा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.
नशे में पहुंचा था जांच के लिए गांव
वही मिली जानकारी के अनुसार बेतिया में मझौलिया थाना में तैनात दरोगा अरविंद कुमार मोहद्दीपुर गांव दल-बल के साथ किसी मामले की जांच करने पहुंचे थे. नशे में धुत दरोगा घरवालों से अभद्र भाषा में बात करनी शुरू कर दी. गाली-गलौज और बदसलूकी पर स्थानीय लोगों ने पकड़कर बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने दरोगा की जमकर पिटाई की, वर्दी फाड़ दी और घंटों तक बंधक बनाए रखा. किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सूचना मिलने पर मझौलिया थाना से टीम मौके पर पहुंची और दरोगा को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया गया. स्थानीय लोगो ने पुलिस पर आचार संहिता और शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है. लोगो का कहना है कि शराबबंदी के बाबजूद पुलिसकर्मी खुद शराब पीकर जांच करने कैसे पहुंचे. वही वायरल विडियो से पुलिस विभाग की फजीहत हो रही है.
