Patna: जेजेडी प्रमुख को गृह मंत्रालय ने दी Y-प्लस सुरक्षा दी है. बिहार चुनाव के बीच जेजेडी (जन शक्ति जनता दल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय बड़ा फैसला लेते हुए ये सुरक्षा दिया है. वाई प्लस श्रेणी के तहत सीआरपीएफ के 11 कमांडो तैनात किए जाते हैं, जिनमें से छह पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और पांच स्टैटिक गार्ड शामिल है. इन जवानों की तैनाती तेज प्रताप यादव के निवास, यात्रा और सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान रहेगी. जेजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा मेरे उपर खतरा है, मेरा हत्या भी लोग करा देगा. दुश्मन सब लगा हुआ है. उन्होने तेजस्वी यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल हो आगे बढ़े आशीर्वाद है.
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर तेज प्रताप यादव को Y-प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दिया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपा था उसमें संभावित खतरे का उल्लेख किया था. इसी आधार पर केंद्र ने तत्काल सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया. लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की सुरक्षा मिलने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. इससे पहले तेज प्रताप यादव का बीजेपी सांसद रवि किशन से भी मुलाकात ने इस अटकल को और हवा दे दी है कि कहीं तेज प्रताप कमल की राह तो नहीं पकड़ने वाले हैं.
