Patna: जमुई के गौहरनगर में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए पुलिस आठ हथियार, निर्माण सामग्री के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी सुरेश मिस्त्री मिनी गन फैक्ट्री संचालन कर रहा था. पुलिस मौके पर से 7 देसी कट्टा, 1 सिक्सर रिवॉल्वर, .315 बोर का 2 गोली, 1 राइफल का बोल्ट, 2 बेरल, ड्रिल मशीन, बेस मशीन, ग्राइंडर मशीन, हैंड बेस मशीन, ड्रिल मशीन का वर्मा, राइफल की लकड़ी का बट, रेलवे पटरी के टुकड़े, 2 अर्धनिर्मित कट्टा, साथ ही भारी मात्रा में स्प्रिंग, हथौड़ा, हेक्सा, रेती, बैरल निर्माण पाइप एवं स्टील की चादर बरामद किया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए जमुई एसपी ने बताया कि लछुआड़ थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आलोक में आसूचना इकाई एवं लछुआड़ थाना को सम्मिलित करते हुए एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. छापामारी टीम कार्रवाई करते हुए ग्राम गौहरनगर में एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का सफल उद्भेदन किया. छापामारी के क्रम में फैक्ट्री संचालक सुरेश मिस्त्री पिता को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान पुलिस टीम को हथियार, अर्धनिर्मित हथियार, कारतूस, हथियारों के पार्ट्स एवं हथियार बनाने के औजार मिले है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
