Ranchi: झारखंड के नई डीजीपी तदाशा मिश्रा शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण के दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहने संबंधी पुलिस को संवेदनशील रहने की आवश्यकता के साथ पुलिस का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को सुदृढ करना है. अपराधों पर नियंत्रण रखना तथा समाज में शांति और विश्वास बनाये रखने के साथ महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने संबंधी बाते कहीं. साईबर, संगठित अपराधों, नक्सलवाद की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए बेसिक, कोर पुलिसिंग पर विशेष रूप से अपने विचार व्यक्त कीं. पदभार ग्रहण के दौरान आईजी मनोज कौशिक, पुलिस महानिरीक्षक, प्रभात कुमार, असीम विक्रांत मिंज, डॉ० माईकलराज एस०, क्रांति कुमार गड़िदेशी, सुदर्शन प्रसाद मंडल, पटेल मयुर कनैयालाल, डीआईजी इन्द्रजीत महथा, सुरेन्द्र कुमार झा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दी.

बता दे कि झारखंड की पहली महिला डीजीपी तदाशा मिश्रा संयुक्त बिहार में मधेपुर की एसपी रह चुकी है. झारखण्ड राज्य में रांची के सिटी और ग्रामीण एसपी, सीआईडी, बोकारो, गिरिडीह, जैप-1 व 2 के डीआईजी कार्मिक,  आईजी मानवाधिकार, आईजी बोकारो, आईजी विशेष शाखा, एडीजी जैप, रेल, गृह विभाग के विशेष सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *