Patna: डराकर पैसे की उगाही कर अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपी को सारण साइबर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. झारखंड के पलामू जिले के नवडीहा बाजार थाना क्षेत्र के नमुडाग के रहने वाले गिरफ्तार आरोपी राजेश कुमार के पास से मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सारण साइबर थाना में 18 जुलाई एक आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें पीड़िता ने बताया कि आरोपी राजेश कुमार छल से उनका अश्लील फोटो, वीडियो बना लिया तथा उसे दिखाकर पैसे की मांग करने लगा. पीड़िता 80460 रूपये आरोपी को दिया था. इसी क्रम में आरोपी ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए उक्त वीडियो, फोटो को व्हाट्सएप के माध्यम से वायरल कर दिया. इस संबंध में पीड़िता के आवेदन के आधार पर साइबर थाना (कांड सं0-260/25) में मामला दर्ज किया गया. तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर आरोपी राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया.
