Ranchi: केंद्रीय कृषि मंत्री एवं झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं से प्रदेश कार्यालय में मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड से मैं बहुत सी मीठी स्मृतियां लेकर जा रहा हूं. ये अद्भुत प्रदेश के साथ संसाधनों से भरपूर है. यहां की भूमि ऊपजाऊ है. यहां के लोग काफी मेहनतकश हैं. यहां की भली और भोली जनता अद्भुत स्नेह और प्यार देती है. इस प्रदेश से मैं व्यक्तिगत रूप से जुड़ गया हूं.