Patna: सारण में एनएच-19 स्थित चेकपोस्ट पर तैनात दरोगा की मौत हो गई है. मृतक दरोगा राणा प्रताप मंडल अवतार नगर थाना में पदस्थापित थे. पुलिस से मिली जानकारी के अऩुसार शुक्रवार को अवतार नगर थाना में पदस्थापित एसआई राणा प्रताप मंडल एनएच-19 पर स्थित हराजी मोड़ (कल्लु चौक) एसएसटी चेकपोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान अहले सुबह उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को सूचित किया कि उनके सिर में अत्यधिक दर्द हो रहा है. इसके उपरांत वे शौचालय की ओर गए, जहाँ वे अचानक मूर्छित होकर गिर गए. तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. प्रथम दृष्टया चिकित्सक ने बताया कि उनकी मृत्यु ब्रेन हेमरेज से मौत हुई है. घटना स्थल पर मृतक के नाक एवं कान से रक्तस्राव हो रहा था. घटना की सूचना सहरसा स्थित घर में दी गई, सूचना पर परिजन भी सारण पहुंचे. मृतक के पार्थिव शरीर को छपरा पुलिस केंद्र लाया गया. जहाँ सारण क्षेत्र के डीआईजी, डीएम एवं एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में गौरवपूर्ण सलामी दी गई, और उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. सारण पुलिस परिवार स्व० राणा प्रताप मंडल के असामयिक निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करता है तथा ईश्वर से प्रार्थना करता है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें.
