Patna: सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग स्थित कमरॉय में हथियार लेकर जा रहे आरोपी को असरगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मसुदनपुर गांव के रहने वाले आरोपी रंजीत कुमार के पास से एक देशी कट्टा औऱ एक गोली पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अऩुसार मुंगेर के असरगंज थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि मासूमगंज बाजार की ओर से SH-22 रोड सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग से कमरॉय की ओर एक व्यक्ति पैदल जा रहा है. जिनके पास हथियार है. सूचना पर तारापुर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल SH-22 रोड सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग स्थित सरकारी सेड के पास पहुँचे तो देखा कि एक व्यक्ति मासूमगंज की ओर से कमरॉय की ओर जा रहा था. जो पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा. जिसे पकड़ा गया. कडाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि मेरे पास हथियार है इस कारण हम डर से भाग रहे थे. इस संबंध में असरगंज थाना (कांड सं0-155/25) में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
