Ranchi: पलामू जिले के चैनपुर और सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से खेत से समरसेबल पंप समेत अन्य समान उड़ाने वाले तीन अपराधी को पुलिस गिरफ्तार किया है. आरोपी के निशानदेही पर बेचने के लिए रखे गए समरसेबल, स्टेप्लाइजर समेत अन्य समान बरामद किया है. गिरफ्तारी आरोपी में चैनपुर थाना क्षेत्र के मो इरफान उर्फ गुड़बेचन, छोटेलाल चौधरी और शहर थाना क्षेत्र के सिपू उर्फ अरबाज अंसारी का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 12 समरसेबुल पम्प, 10 स्टेपलाईजर, 6 मोटर पम्प, 1 जेट पम्प, 2 स्टार्टर और 1 कैचीनुमा कटर पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार बीती रात चैनपुर थाना रात्रि गस्ती दल द्वारा चैनपुर चांदो रोड़ में हसगड़ा शिव मंदिर के पास तीनों आरोपी को दो मोटर पम्प एवं कैचीनुमा कटर के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में मोटर पम्प को अगलडीहा गांव से चोरी कर ले जाने की बात बताया. साथ ही बताया गया कि काफी समय से चैनपुर एवं सदर थाना के विभिन्न गांवों के खेत में लगे समरसेबल पम्प, मोटर, स्टार्टर, स्टेपलाईजर चुरा कर बेचते आ रहे है. चुराये हुए काफी समरसेबल पम्प, मोटर, स्टार्टर, स्टेपलाईजर बेचने के लिए रखा हुआ है. आरोपी के निशानदेही पर कल्याणपुर एवं कंकारी गांव में पुलिस छापामारी कर कल्याणपुर एवं कंकारी गांव से 12 समरसेबुल पम्प, 6 मोटर पम्प समेत अन्य समान बरामद किया गया. आरोपी के विरूद्ध चैनपुर थाना (काण्ड संख्या 238/2024) मामला दर्ज किया गया है. वही तीनो आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.