Ranchi: जमशेदपुर के खरकई नदी रेलवे ब्रीज के पास तीन अपराधी को जुगसलाई थाना पुलिस ने ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी बीते शुक्रवार को मुर्गा राजू पर फायरिंग की घटना में शामिल था. गिरफ्तार अपराधी में हयात अहमद, मोइनुद्दीन और शाकिब हुसैन का नाम शामिल है. तीनों आरोपी कदमा थाना क्षेत्र के रहने वाला है. आरोपी के पास से दो स्वचालित पिस्टल, एक मैगजीन का स्प्रिंग, तीन खोखा और एक पिलेट पुलिस ने बरामद किया है.
घटना की जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि अहले सुबह गुप्त सूचना मिली कि जुगसलाई थाना क्षेत्र के खरकई नदी रेलवे ब्रीज के पास तीन अज्ञात लड़के हथियार के साथ कोई अप्रिय घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से भ्रमणशील है. यदि त्वरित कारवाई की जाय तो हथियार के साथ रंगे हाथ पकड़ा जा सकता है. सूचना पर एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल मौके पर पहुंचकर पिस्टल के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया. कड़ाई से पुछताछ के दौरान मालुम चला कि आरोपी बीते शुक्रवार की शाम में जफर अली उर्फ मुर्गा राजू के उपर फायरिंग की घटना का अंजाम दिया था. इस संबंध में जुगसलाई थाना (कांड संख्या-112/25) में मामला दर्ज किया गया था.
