Patna: चुनाव के बीच मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गोविंदगंज थाना क्षेत्र स्थित एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार, गोली समेत नगदी बरामद किया है. छापेमारी करने पहुंची 200 करीब चार घंटे तक घर का हरेक कोना खंगाला. इसके बाद आरोपी मियां बीबी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी में उपेन्द्र सिंह और उसकी पत्नी गुड़िया देवी का नाम शामिल है. जो गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जितवारपुर (पीपरा) का रहने वाला है. पुलिस मौके पर से 1 देशी कारबाईन, 3 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 1 एक नली बंदुक, 1 एयर गन, 8 एमएम का 49 गोली, 7.65 एमएम का 60 गोली, 12 बोर का 33 गोली, 73 खोखा, 10.875 लीटर विदेशी शराब, 2,56,230 रूपया नगद और 1 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.
मामले की जानकारी देते हुए मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उपेन्द्र सिंह अपने घर पर अवैध हथियार का खरीद-बिक्री करता है. सूचना पर अरेराज एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. गठित टीम कार्रवाई करते हुए गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के जितवारपुर गाँव में उपेन्द्र सिंह के घर में छापेमारी किया गया. उपेन्द्र सिंह एवं उसकी पत्नी गुड़िया देवी के घर से देशी कारबाईन, देशी पिस्टल, देशी कट्टा, एक नली बंदुक, एक एयर गन, गोली, विदेशी शराब, 2,56,230 रूपया नगद बरामद किया गया. दोनो को गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में गोविन्दगंज थाना (कांड संख्या-263/25) में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब आरोपी के बैकवर्ड-फारवर्ड लिक की तलाश में जुट गई है. ताकि पता चल सके कि हथियार का इस्तेमाल कहां किया जाना था.
