Ranchi: पलामू के इमलियाबांध पुल के पास कट्टा के साथ तीन अपराधी को हुसैनाबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के चंदन कुमार पासवान, मनीष कुमार यादव और हैदरनगर थाना क्षेत्र के इन्द्रजीत कुमार का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 2 देशी कट्टा, 2 गोली और बाइक पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार गुप्त सुचना मिली कि इमलियाबांध पुल के पास एक अपाची मोटरसाईकिल खड़ा है वहां पर तीन लड़के है जो हथियार खरीद बिक्री का बात कर रहे है. सूचना पर पुलिस दलबल के साथ जैसे ही इमलियाबांध पुल पर पहुंचे तो देखा कि तीनो आरोपी बाइक खड़ा कर पुल पर बैठे हुए थे. पुलिस गाड़ी को देखते ही तीनो भागने लगा जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से घेरा बंदी कर पकड़ा गया. मनीष कुमार यादव तथा इन्द्रजीत कुमार के पास से एक-एक देशी कट्टा व एक-एक गोली एवं चोरी का बाइक बरामद किया गया. हथियार के बारे में पुछताछ करने पर पता चला कि चंदन कुमार पासवान ने मनीष कुमार यादव एवं इन्द्रजीत कुमार को बेचने आया था. इस संबंध में हुसैनाबाद थाना (कांड सं०- 236/2024) में Arms Act. & BNS के के विभिन्न धारा में प्राथिमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है.