Ranchi: गोड्डा मंडल कारा में सोमवार की रात छापेमारी की गई. हालांकि इसमें किसी तरह का आपत्तिजनक समान नही मिला. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में कराने के उद्देश्य से ज़िला प्रशासन यह छापेमारी की. अनुमंण्डल पदाधिकारी बैधनाथ उराँव, एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी एवं डीएसपी मुख्यालय जे पी एन चौधरी के संयुक्त नेतृत्त्व में रात को मंडल कारा में छापेमारी की गई. छापेमारी में उक्त पदाधिकारियॉ के साथ ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद जयशवाल, नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली, सदर सर्किल इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक, महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा,सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी शामिल थे. इस छापेमारी में किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामान बरामद नही हुई है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed