Patna: साहेबपुरकमाल के राधुनाथपुर बरारी दियारा में मिनीगन फैक्ट्री चला रहे खगड़िया के तीन अपराधी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी अपराधी में मिथुन कुमार, शैलेश कुमार और ललन यादव का नाम शामिल है. सभी आरोपी खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार का रहने वाला है. पुलिस मौके पर से 18 इंच का 2 देशी कट्टा, 2 लोडेड देशी कट्टा, 1 अर्धनिर्मित देशी कट्टा, 2 गोली, 3 बेस मशीन, 1 हैण्ड ड्रिल मशीन, 12 बरैल, 1 लोहे का भांति, हथियार बनाने का सामान और मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.
मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ पटना की तरफ साहेबपुरकमाल थाना पुलिस को सूचना दिया गया कि रघुनाथपुर बरारी दियारा में कुछ लोगों के द्वारा मिनीगन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. तुरंत छापामारी करने पर हथियार और हथियार बनाने वाला सामान बरामद हो सकता है तथा बनाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार हो सकता है. सूचना पर बलिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एसटीएफ ने छापामारी के दौरान झाड़ी में छुपकर हथियार बनाते तीनों को पकड़ा गया. आरोपी के पास से 4 देशी कट्टा, 1 अर्धनिर्मित देशी कट्टा,02 गोली, एवं हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया. इस संबंध में साहेबपुरकमाल थाना (कांड सं0-306/25) में मामला दर्ज किया गया है. शैलेश कुमार और ललन यादव का अपराधिक इतिहास रहा है. दोनो के विरुद्ध मुंगेर के मुफस्सिल और खगड़िया के मुफस्सिल थाना में तीन मामला दर्ज है.
