Saharsha: सहरसा के रसलपुर में हथियार लहराने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के रसलपुर वार्ड नं-6 के रहने वाले पंकज यादव के पास से 1 देशी कट्टा एवं 9 गोली पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात एसपी के निर्देश पर अवैध आग्नेयास्त्र के विरूद्ध लागातार छापेमारी की जा रही हैं. इसी क्रम में बनमा ईटहरी थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम-रसलपुर में हथियार लहरा रहा है. सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ग्राम रसलपुर पहुंचे तो देखे की पुलिस वाहन को देख कर एक आरोपी भागने लगा जिसे खदेड़कर पकड़ा गया. तलाशी लेने पर पंकज कुमार के घर से 1 देशी कट्टा एवं 9 गोली बरामद हुआ. इस संबंध में बनमा ईटहरी थाना (कांड सं0-157/2025) में मामला दर्ज किया गया है.
