Patna: भारतीय महिला हॉकी टीम ने आज राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेले गए अपने आखिरी ग्रुप मैच में जापान को 3-0 से हराकर बिहार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. दूसरे हाफ में नवनीत कौर (37’) और दीपिका (47’, 48’) के गोलों ने भारत को शानदार जीत दिलाई. इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैच जीतकर पहला स्थान हासिल किया और 19 नवंबर को सेमीफाइनल में एक बार फिर जापान का सामना करेगा. पहले हाफ में जापान ने मजबूत डिफेंस दिखाया और भारतीय टीम को गोल करने का मौका नहीं दिया. भारत ने धीमी और धैर्यपूर्ण शुरुआत की, लेकिन पहले क्वार्टर में दीपिका द्वारा अर्जित पेनल्टी कॉर्नर को जापानी गोलकीपर यू कुडो ने बचा लिया. पहले हाफ का अंत गोलरहित रहा.

दूसरे हाफ में भारत ने आक्रामक खेल दिखाया। तीसरे क्वार्टर में नवनीत कौर ने 37वें मिनट में एक शानदार रिवर्स शॉट के जरिए भारत का खाता खोला. चौथे क्वार्टर में दीपिका ने लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर (47’ और 48’) को गोल में बदलकर भारत की जीत सुनिश्चित की. नवनीत कौर (37’): रिवर्स शॉट के जरिए गोल कर बढ़त दिलाई. दीपिका (47’, 48’): दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर जीत को मजबूत किया.

अगला मुकाबला:

भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 19 नवंबर को शाम 4:45 बजे जापान के साथ होगा.

बिहार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv पर किया जाएगा. साथ ही, सभी भारतीय मैच डीडी स्पोर्ट्स पर भी प्रसारित होंगे.

भारतीय महिला हॉकी टीम की शानदार फॉर्म जारी है, और सभी की निगाहें अब सेमीफाइनल मुकाबले पर टिकी हैं.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed