Ranchi: विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए धनबाद पुलिस संकल्पित है. इसी मुहीम के तहत रविवार को वरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित वल्नरेबल, क्रिटिकल व नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को ब्रीफिंग दी गई. एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी डीएसपी मुख्यालय टू ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का भ्रमण कर चुनाव में सुरक्षा सम्बन्धी तैयारियों का जायजा लिया व चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त अर्धसैनिक बल के जवानों एवं पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग के दौरान प्रशिक्षण प्रदान किया. प्रशिक्षण और ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षा बलों का मतदान केंद्र पर मतदाता से व्यवहार और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए की जाने वाली कार्रवाई, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों मे बलों के आने जाने के दौरान बरती जाने वाली विशेष सावधानी, ईवीएम सुरक्षा और सुरक्षा बलों के इंडक्शन और डीइंडक्शन के बिंदु पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. इसके अतिरिक्त धनबाद जिला के भौगोलिक परिदृश्य से भी सुरक्षा बलों को अवगत कराते हुए उनके प्रश्नों और शंका के बिंदु पर भी ब्रीफिंग की गई.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed