Ranchi: महिला के अधजले शव की गुत्थी लातेहार थाना पुलिस ने सुलझा लिया है. मृतिका के साथ शराब पीने के दौरान पैसे लेन-देन को लेकर हुए विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी को  गिरफ्तार किया है. इनमें लातेहार थाना क्षेत्र के चन्दनडीह के रहने वाले धनंजय शुक्ला उर्फ छोटु शुक्ला और निशाल ठाकुर का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खुन लगा पत्थर का लोढ़ा, खून का धब्बा लगा मैरून रंग का एक हुड्डी, बाइक (JH 19A 4624), 2 मोबाईल, घटनास्थल से मृतिका का खून से सना कॉटन गॉज, मोबाईल, खाली बीयर एवं दारू की बोतल, सिगरेट बड, खाली डिस्पोजल ग्लास एवं आरोपी धनंजय शुक्ला का आधार कार्ड पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 13 नवम्बर को चौकीदार के द्वारा सूचना मिली की नवोदय विद्यालय के सामने एक घर से धुँआ निकल रहा है तथा जलने की बु आ रही है. सूचना पर पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच आग लगे घर को फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग को बुझाया. वही घर के अन्दर एक महिला का अधजला शव बरामद किया गया. महिला की पहचान महुआडाड़ थाना क्षेत्र के अम्बाटोली के रहने वाली  सलिमा तिग्गा के रूप में कई गई. जो वर्तमान में लखन साव के घर में पिछले 3-4 वर्षों से किरायेदार के रूप में रह रही थी. चौकीदार के फर्दबयान के आधार पर लातेहार थाना (काण्ड सं० 186/2024) मामला दर्ज किया गया. वही एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. काण्ड अनुसंधान के क्रम में तकनीकी शाखा के मदद से दोनो आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के निशानदेही घटना में प्रयुक्त समान बरामद किया गया. आरोपी  अपने अपराध को स्वीकार करते हुए पुलिस को बतायव कि घटना के दिन मृतिका सलिमा तिग्गा ने आरोपी धनंजय शुक्ला एवं निशाल ठाकुर से मुर्गा, दारू और बियर मंगवाई थी. तीनो साथ बैठकर शराब बियर पिया. पीने के क्रम में ही मृतिका सलिमा तिग्गा ने दोनों से पैसे लेन-देन को लेकर तु तु मैं मैं करना शुरू कर दिया. जब विवाद बढ़ने लगा तो दोनों आरोपी सलिमा तिग्गा को पटक कर जमीन पर गिरा दिया तथा पत्थर के लोढ़ा से उसके सर पर कई बार वार कर दिया. जब दोनों को लगा कि सलिमा मर चुकी है तब साक्ष्य छुपाने के नियत से दोनों ने मिलकर पलंग में रखा हुआ गद्दा एवं कंबल से ओढ़ा कर उस पर माचिस मार दिया. और फरार हो गया.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed