Patna: मानसी थाना से 12 हजार रिश्वत लेते दरोगा को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी दरोगा रौशन कुमार राय फर्जी केस मैनेज करने के नाम पर घूस मांग रहा था. निगरानी से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक कुमार ने पटना स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी दरोगा ट्रैक्टर का बैट्री चोरी संबंधित आवेदन पर कार्रवाई न करके विपक्षी के दिये गये आवेदन पर मामला दर्ज करने का भय दिखाकर रिश्वत मांग रहा है. ब्यूरो जब शिकायत का सत्यापन कराया तो आरोपी दरोगा द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया. इस संबंध में निगरानी थाना (कांड सं0-91/25) में मामला दर्ज किया गया. प्रथम द्रष्टया आरोप सही पाये जाने के पश्चात् अनुसंधानकर्ता डीएसपी विन्ध्याचल प्रसाद के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया. धावादल कार्रवाई करते हुए दरोगा रौशन कुमार राय को 12,000 रूपये रिश्वत लेते मानसी थाना परिसर से गिरफ्तार किया.
मोतिहारी में 40 हजार रिश्वत लेते पकड़े गये कार्यपालक पदाधिकारी एवं टैक्स दरोगा
निगरानी की टीम एक दूसरी कार्रवाई में मोतिहारी में 40 हजार रिश्वत लेते कार्यपालक पदाधिकारी एवं टैक्स दरोगा को गिरफ्तार किया है. मेहसी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी उदय कृष्ण यादव और टैक्स दरोगा गुलशन कुमार भुगतान के एवज में रिश्वत ले रहा था. पटना स्थित निगरानी थाना (कांड सं0-90/25) में दोनो के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. आरोपी कार्यपालक पदाधिकारी एवं टैक्स दरोगा आरसीसी पथ निर्माण करवाने के पश्चात राशि का भुगतान करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था. ब्यूरो सत्यापन में भी आरोप की पुष्टि की थी. अनुसंधानकर्ता डीएसपी सदानन्द कुमार के नेतृत्व में गठित घावादल कार्रवाई करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी उदय कृष्ण यादव एवं टैक्स दरोगा गुलशन कुमार को 40 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया.
