Ranchi: बोकारो के सेक्टर-9 स्थित झोपड़ी में पुलिस छापेमारी कर शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ड्राई डे के दिन अवैध रुप से शराब बेच रहा था. हरला थाना क्षेत्र के सेक्ट-09 राजेद्र मोड़ स्थित झोपड़ी के रहने वाले आरोपी मनोज वर्णवाल के निशानदेही पर विदेशी शराब, देशी शराब और बीयर के 235 बोतल पुलिस ने बरामद किया है.
शुक्रवार को घटना की जानकारी देते हुए बोकारो एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि 2 अक्टुबर एवं विजय दशमी को घोषित ड्राई डे का उल्लंघन करते हुए सेक्टर 9 राजेन्द्र मोड़ स्थित झोपडी के पास जितेन्द्र कुमार व मनोज वर्मा अवैध रुप से शराब बेच रहा है. शराब पीने के बाद शराबी मेला व रोड मे हुडदंगी करता है. सूचना पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. गठित टीम कार्रवाई करते हुए, अवैध शराब कारोबार में संलिप्त अपराधी मनोज वर्मा व जितेन्द्र कुमार के झोपड़ी में छापामारी किया गया जिसमे मनोज वर्मा को गिरफ्तार किया गया. एवं जितेन्द्र कुमार अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए. मनोज वर्मा के पास से अवैध विदेशी, देशी शराब व बीयर बरामद किया गया. मनोज वर्णवाल का अपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध हरला थाना में पूर्व से चार मामले दर्ज है.
