Ranchi: 4 अक्टूबर तो झारखंड में मौसम बिगड़ा रहेगा. इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. वही बताया गया है कि लगातार हो रही बारिश की वजह से झारखण्ड के अलग-अलग जिलों में करीब 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है. तापमान गिरने के वजह से झारखण्ड में ठंड के दस्तक देने का अनुमान है. लो प्रेशर सिस्टम के कारण बारिश के साथ-साथ लगातार बादल छाये रहेंगे. इस कारण मौसम में नमी बढ़ेगा और दिन व रात के तापमान में गिरावट होगी. लगातार बारिश के कारण राँची, जमशेदपुर, धनबाद जैसे कई अन्य जिलों में जल जमाव की स्थिति बन सकती है.
