Ranchi: आईजी सुनील भास्कर शुक्रवार को दुर्गापूजा को लेकर एसपी के साथ तैयारी की समीक्षा की. दुर्गा पूजा के अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से विधि-व्यवस्था को लेकर की गयी तैयारियों पर चर्चा की गई. बोकारो के जोनल आईजी के साथ सभी जिले के एसपी विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे. उन्होने सभी पूजा पंडाल के प्रवेश निकास द्वार, आंतरिक बाह्य भाग, पार्किंग स्थलों एवं संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीभी कैमरा लगाने को कहा. सोशल मिडिया पर विशेष निगरानी के साथ भीड़-भाड़ वाले पूजा पंडालों, जूलूस मार्ग में ड्रोन से निगरानी करने को कहा. मादक पदार्थ के सेवन एवं अवैध तस्करी पर पूर्णतः रोक लगाने का निर्देश दिया गया. प्रतिनियुक्त किये जाने वाले बलों को उनके कर्तव्य के संदर्भ में ब्रीफ करते हुए सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ प्रतिनियुक्त करने के साथ भीड़-भाड़ वाले ईलाकों एवं जुलूस में असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिये सादे लिबास में महिला, पुरूष पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया. सभी पंडालों का भौतिक निरीक्षण कराते हुए संबंधित थाना प्रभारी से संबंधित पंडाल, जुलूस मार्ग के सत्यापन के संदर्भ में प्रमाण पत्र लेने को कहा गया है. जुलूस मार्ग में पड़ने वाले बड़ी-बड़ी इमारतों के छत पर पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. जुलूस निकलने से पूर्व संबंधित मार्ग का ड्रोन कैमरा के माध्यम Sanitization कराने को कहा गया है. जुलूस के दौरान एवं पूजा पंडाल में बजने वाले गानों कों Listing कराते हुए, आश्वस्थ हो लें कि किसी भी प्रकार का अश्लील, भड़काऊ वादन ना हो. सभी पूजा पंडालों एवं कन्ट्रोल रूम तथा संवेदनशील स्थलों पर अकास्मिकता की स्थिति से निपटने हेतु-अग्निशमन यंत्र, मेडिकल टीम इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा गया है.
