Ranchi: झारखंड विधानसभा में पहले चरण के चुनाव प्रचार समाप्त होने से एक दिन पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को राजधानी रांची में मेगा रोड किया. करीब तीन किलोमीटर के इस ऐतिहासिक रोड में पीएम को देखने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. ओटीसी ग्राउंड से रातू रोड तक चौक तक रोड शो में लोगों की भीड़ को देखते हुए हर जगह पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था. पीएम ओटीसी ग्राउंड में एक खुले वाहन में सवार होकर ‘मेगा रोड शो’ के लिए एक हाथ में कमल फूल लिए निकले. उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और बीजेपी प्रत्याशी समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. पीएम मोदी का एक झलक पाने के लिए लोग बेताब नजर आए. रोड शो के माध्यम से रांची, हटिया, कांके और खिजरी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार पैदा करने की कोशिश की. मोदी के जयकारे के नारे से पूरा इलाका गूंजता रहा. पीएम रोड शो के दौरान हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते दिखे. कई स्थानों पर पीएम मोदी के रथ पर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया गया. सड़क के दोनों ओर लोग खड़े होकर पीएम मोदी का स्वागत कर रहे थे. पीएम लगातार हाथ हिलाकर सबका अभिवादन स्वीकार कर रहे थे.
गुमला में पीएम ने दिया एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा
गुमला में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा दिया. गुमला में बीजेपी-एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा- ‘आप जातियों में टूटेंगे तो आदिवासियों की ताकत कम हो जाएगी. इसलिए मैं कहता हूं – एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. पीएम मोदी ने कहा- ‘जेएमएम और कांग्रेस ने झारखंड को हमेशा पिछड़ा रखा है. लेकिन भाजपा-एनडीए ने झारखंड को देश के विकास से जुड़ी बड़ी-बड़ी योजनाओं का केंद्र बनाया है. भाजपा-एनडीए की सरकार, सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर चल रही है. इसी रास्ते पर चलकर, झारखंड विकसित होगा, भारत विकसित होगा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- ‘जेएमएम और कांग्रेस के इरादे कुछ अलग ही हैं. कांग्रेस जानती है कि आदिवासी, ओबीसी, दलित बाहुल्य वाले राज्यों में वो इसलिए खत्म हो गई क्योंकि वहां ये समाज एकजुट हो गया. इसलिए कांग्रेस का शाही परिवार हमारे एससी, एसटी और ओबीसी समाज की एकता को तोड़ना चाहता है. ये लोग एससी, एसटी और ओबीसी को मिला आरक्षण छीनना चाहते हैं.
कांग्रेस छोटी छोटी जातियों में बांटना चाहती है लोगो को
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है. इसी कड़ी में पीएम रविवार को सबसे पहले बोकारो में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को तोड़कर उन्हें छोटी-छोटी जातियों में बांटना चाहती है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है. छोटा नागपुर का ये पठार भी कह रहा है- रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-NDA सरकार. भाजपा-NDA का यहां एक ही मंत्र है. हमने झारखंड बनाया है, हम ही झारखंड संवारेंगे. ऐसे लोग कभी झारखंड का विकास नहीं करेंगे, जो झारखंड राज्य के निर्माण के विरोधी रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आप मुट्ठीभर बालू के लिए तरस रहे हैं, और इनके नेता बालू की तस्करी करके करोड़ों कमा रहे हैं. इनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं. अब आपने भाजपा-NDA सरकार बनाने का निर्णय कर लिया है. मैं आपसे वादा करता हूं कि सरकार बनने के बाद इन भ्रष्टाचारियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हम अदालत में पूरी लड़ाई लड़ेंगे. आपके हक का पैसा आप पर ही खर्च होगा, आपके लिए खर्च होगा, आपके बच्चों के भविष्य के लिए खर्च होगा.