Ranchi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवम्बर को झारखंड की राजधानी रांची के दौरे पर होंगे. इसे लेकर पुलिस की तरफ सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. 3 हजार से अधिक पुलिसकर्मी सड़क से आसमान तक नजर रखेंगे. पीएम दौरे को लेकर 111 इंस्पेक्टर, 714 एसआई और एएसआई, 3000 जवान, 2 बीडीडीएस को टीम, 2 हिट टीम, 4 कंपनी रैप को प्रतिनियुक्त किया गया है. डीजीपी के आदेश पर आईजी अभियान ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है.
वही पीएम दौरे के मद्देनजर शुक्रवार को एसपीजी की टीम रांची पहुंची. रांची पुलिस भी मोदी के आगमन और रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में जुटी है. ढाई किलोमीटर तक होने वाले इस रोड शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक ना हो, इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. रांची डीआईजी, एसएसपी, सिटी डीएसपी, कोतवाली डीएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.
रांची में पीएम करेंगे रोड शो, गुमला और चंदनकियारी में भी है कार्यक्रम
प्रधानमंत्री के रांची में ओटीसी ग्राउंड से लेकर न्यू मार्केट चौक तक आगामी 10 नवंबर को रोड शो होना है. रोड शो के दौरान मार्ग में पड़ने वाले ऊंचे भवनों में सुरक्षा के मद्देनजर जवानों को तैनात किया जाएगा. रोड शो के मार्ग में कितने ऊंचे भवन हैं, कहां से कितने फोर्स की तैनाती की जानी है, कहां पर बैरिकेडिंग लगेगी व कहां पर रोड शो के दौरान मार्ग को ब्लॉक किया जाना है. सुरक्षा के अन्य मानकों को लेकर भी पुलिस के स्तर से तैयारी की जा रही है. रांची के अलावे गुमला व चंदनकियारी में पीएम के कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा की तैयारी शुरू कर दी है.