Ranchi, गिरीडीह पुलिस एक लाख के फरार नक्सली लक्ष्मण राय को उसके पीरटांड़ थाना क्षेत्र स्थित लेढवाटांड गांव से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक लक्ष्मण राय को डुमरी एसडीपीओ के नेतृत्व में हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल गिरफ्तार नक्सली से गुप्त स्थान पर पूछताछ चल रही है. हालांकि इसका अधिकारिक पुष्टि तो नहीं हो पाया है. गिरीडीह पुलिस सोमवार को पूरे मामले का खुलासा कर सकती है. लक्ष्मण राय एक लाख का इनामी नक्सली है. और दस लाख के इनामी नक्सली रामदयाल महतो का राइट हैंड माना जाता है. रामदयाल महतो इसी पर सबसे अधिक भरोसा करता लक्ष्मण राय के खिलाफ मधुबन, पीरटांड़ और डुमरी थाना में कई बड़े नक्सली कांड से जुड़े केस दर्ज है. इसमें सरकारी भवनों को उड़ाने से लेकर अन्य मामले दर्ज हैं.