Ranchi: विभिन्न थाना में तैनात 9 अनुसंधानकर्ता को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. अनुसंधान में बरती जा लापरवाही के आरोपी में एसएसपी ने कार्रवाई की है.
दो अनुसंधानकर्ता के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. निलंबित अनुसंधानकर्ता में डोरंडा थाना में तैनात एसआई संतोष कुमार रजक, खरसीदाग ओपी में तैनात एसआई नितीश कुमार,लालपुर थाना में तैनात एसआई अजय कुमार दास, जगरनाथपुर थाना में तैनात एसआई रामकुमार टाना भगत, एएसआई अरविन्द कुमार त्रिपाठी, श्याम बिहारी रजक, सुखदेवनगर थाना में तैनात एसआई सुर्यवन्ती उरॉवी, बुढ़मू थाना में तैनात एएसआई उमाशंकर सिंह और सदर थाना में तैनात एएसआई अशोक नाथ सिंह का नाम शामिल है. वही लापुंग थाना प्रभारी अभिषेक कुमार और पुंदाग में तैनात एसआई के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की गई है.
जानकारी के मुताबिक एसएसपी पूर्व में आयोजित अपराध गोष्ठि में रॉची जिला में लंबित काण्डो के अनुसंधान एवं उसके निष्पादन में विशेष रूची नही लेने वाले संबंधित अनुसंधानकर्ताओं को चिन्हित करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने के लिए सभी डीएसपी को निदेश दिया गया था. एसएसपी के निर्देश लर डीएसपी काण्ड के अनुसंधान एवं अपने कर्त्तव्य के दौरान वरती जा रही घोर लापरवाही एवं शिथिलता वरतने वाले अनुसंधानकर्ताओं को चिन्हित कर प्रतिवेदन समर्पित किया गया. जिसपर एसएसपी बीते रविवार को गोष्ठि के दौरान संज्ञान लेते हुए 9 अनुसंधानकर्ता को निलंबित कर दिया.
