Ranchi: हजारीबाग के तापिन नॉर्थ 44 नंबर जंगल में घटना को अंजाम देने के लिये जुटे 7 अपराधी को पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में चरही थाना क्षेत्र के तापिन पारटांड निवासी इमदाद रजा, पिपरा निवासी अफसर वारिस, कजरी निवासी साहिल रजा, कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के चुटियारो निवासी छोटन कुमार रविदास, चंद्रघट्टी निवासी गणेश यादव और कांको निवासी सुनिल कुमार दास का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 6 गोली, 3 चाकू, निर्देशक गुरुदेव अंकित 7 पीस टीपीसी का पर्चा, बोलेरो नियो, जिसमें डैसबोर्ड में 22 पीस टीपीसी का टंकित लेटरपैड और 6 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.
घटना की जानकारी देते हुए हजारीबाग एसपी ने बताया कि 24 मई को चरही थाना क्षेत्र के नॉर्थ तापिन स्थित सीसीएल की आउटसोर्सिंग कम्पनी आरकेएस सीपीएल के व्यू प्वाइंट पर 8-10 अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल छिड़ककर कम्पनी के 3 हाईवा एवं 3 पोकलेन को आग लगा दिया था. इस संदर्भ में सुरक्षा प्रभारी निलेश कुमार के आवेदन पर चरही थाना (कांड संख्या-85/25) में मामला दर्ज किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर एवं विष्णुगढ़ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था. बीते रात गुप्त सूचना मिली कि चरही थाना क्षेत्र के तापिन नॉर्थ 44 नंबर जंगल में कुछ अपराधी एकत्र होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर एसआईटी टीम छापामारी अभियान चलाकर अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में 24 अगस्त को सीसीएल के उक्त व्यू प्वाइंट पर 6 वाहनों को आग लगाने की घटना को स्वीकार किया. साथ ही 10 फरवरी को चरही थाना क्षेत्र के चलिया टॉड जंगल में 3 ट्रैक्टर जलाने की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी. जिसके संबंध में चरही थाना (कांड संख्या-15/25) में मामला दर्ज है.
