Ranchi: झारखंड पुलिस की मेजबानी में 68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट-2025 का आयोजन राजधानी रांची के होटवार स्थित मोरांग गोमके जयपाल सिंह मुण्डा मेगा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में होगा. 10 से 15 तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार करेंगे. उद्घाटन समारोह में वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं वरीय सेवानिवृत्त पदाधिकारी तथा कनीय पदाधिकारी की उपस्थिति में मार्च पास्ट की सलामी के साथ अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का शुभारंभ होगा. 15 फरवरी को समापन समारोह में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन अखिल भारतीय पुलिस खेल कूद Authority के तत्प्रवाधन में प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है.
सेन्टर कॉडिनेशन कमिटि के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय पुलिस डियूटी मीट का आयोजन किया जाता है. राज्यों के महानिदेशक के कॉन्फ्रेस के दौरान दो वार्षिक कार्यकाल के लिए चुने जाते है.
प्रतिभागियों तथा इन्वेट्स की संख्या बढ़ने के कारण वर्ष 1999 में अखिल भारतीय पुलिस डियूटी मीट मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा गया.
1. राईफल रिवाल्वर सूटिंग प्रतियोगिता
2. बैंड प्रतियोगिता
3. साईन्टीफिंक एड टू इन्वेस्टिगेशन, पुलिस फोटाग्राफी, कम्प्यूटर अवरनेस, पुलिस विडियोग्राफी, एन्टी सबोटेज चेक (श्वान दस्ता) इत्यादि.
67वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी का आयोजन वर्ष 2024 में RPF पुलिस संगठन के द्वारा लखनऊ में किया गया था.
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देशन में 68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट 2025 का आयोजन पहली बार झारखंड के जयपाल सिंह मुण्डा खेल परिसर में किया जाएगा.
इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आये 18 राज्य के प्रतिभागी, एवं केन्द्रशासित प्रदेश के 2 राज्य के प्रतिभागी एवं देश के अर्द्ध सैनिक संगठन के 8 टीमें भाग ले रही हैं.
इस प्रतियोगिता में कुल 13 विषयों पर प्रतिस्पर्धा कराया जायेगा.
1. विधि विज्ञान परीक्षा लिखित।
2. मेडिको-लिगल मौखिक परीक्षा।
3. पुलिस फोटोग्राफी परीक्षा
4. पुलिस वीडियोग्राफी
5. क्राईम इन्वेस्टीगेशन लॉ रूल्स तथा कोर्ट जजमेंट
6. लिफ्टिंग पैकिंग
7. प्रदर्शों का अग्रसारण
8. अंगुलांक विज्ञान प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा
9. पुलिस पोट्रेट
10. ऑब्जर्वेशन
11. कम्प्युटर साक्षरता
12. श्वान प्रशिक्षण (श्वान के लिए)
13. एण्टी सबोटेज चेक।
इस प्रतिस्पर्धा में पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक संगठन के 1,228 प्रतिभागी, जिनमें पुरुष प्रतिभागी-1160 एवं महिला प्रतिभागी-68, एवं श्वान दस्ता के 21 टीमें में 128 श्वान भाग ले रहे हैं. प्रतिस्पर्धा के मुल्यांकन के लिए 45 निर्णायक सदस्य होंगे.
इन प्रतियोगिताओं का आयोजन स्थल आईटीएस, रक्षा शक्ति विश्व विद्यालय एवं बिरसा मुण्डा खेल स्टेडियम में निर्धारित की गई है.
इस प्रतिस्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चयनित प्रतिभागी प्रथम, द्वितीय, तृतीय को पुरस्कृत किया जाएगा.
प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टीम को Over all Championship (Winner) Trophy प्रदान की जाएगी. साथ ही उप विजेता को- Over all Championship Runner Trophy प्रदान की जाएगी.
Individual Championship & Individual Runner Trophy भी प्रदान की जाएगी.
अनुसंधान के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अनुसंधानकर्ता को Trophy से सम्मानित किया जाएगा.
इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे प्रतिभागियों के लिए संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से छौउ नृत्य, नागपुरी डाँस एवं जैप-10 और आईआरबी के जवानों के द्वारा अपने-अपने रंगारंग मंच, नाटक से मधुर एवं मनमोहक, प्रदर्शन किया जाएगा.
झारखंड के समृद्ध प्राकृतिक सौन्दर्य एवं पयर्टक स्थलों से प्रतिभागियों को परिचय कराने की भी व्यवस्था की गई है.
