Ranchi: गढ़वा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी, स्नेचिंग और खोए हुए कुल 53 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिया. शुक्रवार को गढ़वा एसपी अमन कुमार ने बरामदगी की जानकारी देते हुए मोबाइल पीड़ितों को उनके फोन सौंपे. अपना मोबाइल वापस पाकर लोग खुश नजर आए. बरामदगी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर मेराल थाना 20 मोबाईल बरामद किया है. उत्कृष्ट कार्य के लिए एसपी ने संबंधित पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. बरामद मोबाइल फोन में मेराल से 20, रंका से 6, घुरकी से 5, नगर उंटारी से 4, चिनिया से 4, मझिआंव से 3, रमकण्डा से 3, बरडीहा से 2, विशुनपुरा से 2, भवनाथपुर से 2, केतार से 1, बड़गड़ से 1 मोबाईल बरामद किया गया है.

गढ़वा एसपी अमन कुमार ने बताया कि जिला पुलिस लगातार खोए हुए चोरी हुए मोबाइल फोन को उनके सही मालिकों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. गढ़वा पुलिस भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की एक महत्वपूर्ण पहल सेंट्रल इविपनमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल का उपयोग करते हुए पिछले एक वर्ष में इस पोर्टल पर नागरिकों द्वारा दर्ज की गई शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की गई. जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न मॉडल और कीमतों के मोबाईल फोन की पहचान की गई और उन्हे बरामद किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed