Patna: 51 इंस्पेक्टर का डीएसपी में प्रोन्नति दी गई है. गृह विभाग आरक्षी शाखा ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दिया है. पुलिस निरीक्षक एवं समकक्ष कोटि से बिहार पुलिस सेवा के डीएसपी बने नये पुलिस पदाधिकारियों के पदस्थापन के लिये डीजीपी से प्रस्ताव मांगा गया है. प्रोन्नति मिले पुलिस पदाधिकारियों को पद पर प्रभार ग्रहण की तिथि से आर्थिक लाभ मिलेगा.
इनलोगो को मिला है डीएसपी में प्रोन्नति
आशुतोष कुमार, मो० नैयर एजाज अहमद, राजेश कुमार राय, ललन कुमार, कृपालचन्द्र जयसवाल, राजीव कुमार लाल, निरज कुमार पंजियार, अब्दुल गफ्फार, जय शंकर मिश्र, संजय कुमार सिंह, तारकेश्वर नाथ तिवारी, सुजय विद्यार्थी, मनीष कुमार, संजय कुमार सिह, विलास पासवान, लाल बिहारी पासवान, रजनीश कुमार, राजेश कुमार, रणजीत कुमार निराला, देव किशोर प्रसाद, संजय कुमार, आसिफ इकबाल मेहदी, रामलखन पंडित, निर्मल कुमार, आदित्य कुमार, अशोक कुमार, मो० इरशाद आलम, सतीश चन्द्र माधव प्रसाद राय, विनोद पीटर, कमलेश्वर मिश्र, अखिलेश कुमार, प्रशांत कुमार, विजय कुमार यादव, संजय कुमार-॥, मो० खलीकुज्जमों, मुस्तफा कमाल केशर, संजय कुमार झा, सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, राजेश कुमार मंडल, सुबोध कुमार सिह, नित्यानद चौहान, जय प्रकाश सिंह, मंजु कुमारी, सुशील कुमार, अभय कुमार, अशोक कुमार, प्रताप सिंह, निगम कुमार वर्मा, सत्येन्द्र कुमार मिश्र, गोपाल प्रसाद और मो० अली साबरी
