Ranchi: खूंटी के साइको थाना पुलिस ने 3 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. बंगाल के कोलकाता के तोपसिया थाना क्षेत्र स्थित तोपसिया रोड, साउथ गोविन्दिपुर खटीक रोड के रहने वाले आरोपी सूरज साव के वाहन से के 442 किग्रा डोडा बरामद किया गया था. लेकिन आरोपी फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर साइको थाना प्रभारी के नेतृत्व में एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी सूरज साव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. बता दे कि सूरज साव के पिकअप वाहन (WB19H-4024) करीब 245 किलोग्राम डोडा सायको थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था. वाहन मालिक सूरज साव 3 साल से फरार चल रहा था.