Ranchi: बिहार नम्बर की ट्रक में लदे 42 गोवंशीय पशु कोडरमा थाना गेट के नजदीक वाहन जांच के दौरान पुलिस बरामद किया है. वही 3 तस्कर समेत पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है. इनमे बिहार के पटना जिला के नौबतपुर थाना क्षेत्र के खरौना निवासी ट्रक चालक मो हसीर, अरवल जिले के फरीदाबाद के रहने वाले खलासी आजाद नट, नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के परवलपुर निवासी तस्कर अनुज कुमार, हरि यादव और एंकगर थाना क्षेत्र के भातुबिगहा निवासी सतेन्द्र प्रसाद का नाम शामिल है. पुलिस मौके पर 12 चक्का ट्रक (बीआर01जीसी 7572) में लदे 42 गोवंशीय पशु जप्त किया है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक में अवैध रूप से मवेशियों को बिहार की ओर से कोडरमा होते हुए परिवहन कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. सूचना विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए कोडरमा थाना गेट के पास वाहन चेकिंग लगाया. वाहन जाँच के क्रम में बारह चक्का ट्रक को रोककर जाँच के क्रम में 42 गोवंशीय पशु के बच्चे बरामद किए गए. वही तस्कर समेत पाँच आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में कोडरमा थाना (कांड संख्या- 23/25) मामला दर्ज कर आरोपी को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया.
