Ranchi: फर्जी नंबर प्लेट लगे डाक पार्सल पिकअप से पलामू के चियांकी स्थित ढ़ाबा के पास पुलिस ने शराब बरामद किया है. वही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी रोहित कुमार बिहार के समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षे6 के कानू विशनपुर का रहने वाला है. पुलिस मौके पर से पिकअप (फर्जी नंबर प्लेट – UP 65 CT 6722), 38 कार्टून अवैध शराब और मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि एक डाक पार्सल बेलोरो पिकअप भैन संदिग्ध अवस्था में खड़ी है. सूचना पर पुलिस टीम चियांकी स्थित बाबा ढाबा होटल के पास पहुँची, जहाँ पेट्रोल पंप की ओर बंद डाक पार्सल पिकअप खड़ा देखा गया. आस-पास के लोगों से वाहन एवं चालक के संबंध में पूछताछ के दौरान होटल के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में पाया गया. इसके बाद आरोपी रोहित कुमार को पकड़ा गया. प्रथम दृष्टया वाहन खाली प्रतीत हुआ, किंतु गहनतापूर्वक तलाशी लेने पर देखा गया कि वाहन के छत पर लोहे की चादर से एक अतिरिक्त गुप्त बॉक्स स्क्रू व वेल्डिंग के माध्यम से बनाया गया है. जो पूरी तरह बंद था. बॉक्स को खोलने पर उसके भीतर शराब की बड़ी खेप बरामद की गई. जांच के क्रम में यह भी पाया गया कि उक्त वाहन में लगी नंबर प्लेट फर्जी है. इस संबंध में सदर थाना (कांड संख्या 138/2025) में मामला दर्ज किया गया. वही आरोपी को जेल भेज दिया गया.
