Patna: निर्धारित संख्या से अधिक वाहन करने पर 3 गाड़ी जप्त कर पुलिस आचार संहित उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. रंगरा थाना में निर्दलीय प्रत्याशी नरेद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के दृष्टिकोण से आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी लगातार निगरानी रख रही है. इसी क्रम में बीते शनिवार को गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र निर्दलीय प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार निरज उर्फ गोपाल मंडल के रैली में चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित संख्या से अधिक वाहनों का उपयोग पाए जाने पर संबंधित वाहनों को रोका गया एवं जांच की गई. अनुमति के अनुरूप वाहनों को छोड़ते हुए आचार संहिता का उल्लघंन करने के आरोप में 3 वाहनों को जप्त किया गया. इस संदर्भ में एफएसटी दण्डाधिकारी के आवेदन के आधार पर रंगरा थाना (कांड संख्या-268/25) में मामला दर्ज किया गया.
