Patna: बिहार पुलिस सेवा के 28 अधिकरियों का तबादला किया है. गृह विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है. तबादला किए गए पुलिस सेवा के अधिकरी 2022 बैच के है. ओमप्रकाश को सहरसा के यातायात डीएसपी बनाया गया है. वही विकास केशव, अभिजीत अकलेश को आर्थिक अपराध इकाई, रौली कुमारी को सासाराम बिविसपु (महिला), सदानन्द कुमार, मिथिलेश कुमार, रिशिता स्नेह को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, निशांत गौरव को खगड़िया साईबर क्राईम, दीपक कुमार को डीआईजी कार्यालय भागलपुर, अविनाश कुमार कश्यप को बक्सर साईबर क्राईम, गौरव गुप्ता को सुपौल साईबर क्राईम, सुमित शेखर को विशेष कार्यबल पटना, अपूर्वा को बगहा बाल्मीकिनगर बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल, शिप्रा राजपूत को तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु पटना, संदीप कुमार को विशेष शाखा पटना, विनय कुमार को मुख्यालय डीएसपी सीतामढ़ी, स्नेह सेतु को भोजपुर साइबर क्राइम, संतोष कुमार पासवान को यातायात डीएसपी सारण, मो० इश्तेखार अहमद अंसारी को डीएसपी मुख्यालय बेगूसराय, कंचन राज को डीएसपी रेल पटना, श्वेता कुमारी को डीएसपी मुख्यालय-1 रोहतास, सुनील सक्सेना को शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी कार्यालय, अभिषेक कुमार को बिविसपु-4. डुमरांव, अभिषेक को नवगछिया साईबर क्राईमअतिरिक्त प्रभार-डीएसपी यातायात, बबली कुमारी को बिविसपु (महिला) सासाराम, नीतू सिंह को मद्यनिषेध अपराध अनुसंधान विभाग, रवि रंजन को मिथिला क्षेत्र डीआईजी कार्यालय और रीता कुमारी को बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बगहा वाल्मिकिनगर तबादला किया गया है.


