Patna: उपमुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मॉडल ग्रीन औद्योगिक क्षेत्र विकास के चरण-2 के तहत मधुबनी जिले के झंझारपुर औद्योगिक क्षेत्र में बहुमंजिला भवन बनाने के लिए 27.93 करोड़ के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है. श्री चौधरी ने बताया कि झंझारपुर में पुराने पेपर मिल की जगह पर एक आधुनिक ग्रीन इंडस्ट्रियल जोन विकसित किया जाएगा. इस परियोजना के तहत प्रथम चरण में 56586 वर्गफीट क्षेत्र में 27.93 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक औद्योगिक सुविधा विकसित की जाएगी. इस नई औद्योगिक पहल से झंझारपुर और मधुबनी जिले के अन्य क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.
उन्होंने कहा कि झंझारपुर के लोगों ने 1980 के दशक में पेपर मिल का सपना देखा था. लेकिन कई कारणों से यह साकार नहीं हो सका. झंझारपुर नगर परिषद क्षेत्र स्थित औद्योगिक क्षेत्र में उसी पुराने पेपर मिल के स्टॉल ग्राउंड पर दो चरणों में मॉडल ग्रीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा. इसके तहत उद्योग विभाग ने पुराने पेपर मिल के स्थान पर मॉडल ग्रीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की स्वीकृति दी है.
