Ranchi: 62 एएसआई समेत 254 महिला पुलिसकर्मी का तबादला किया गया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. विभिन्न जिलों में तैनात 62 एएसआई, 24 हवलदार और 168 आरक्षी महिला का अन्य जिलों में तैनात किया गया है.
विभिन्न जिला, इकाई में पदस्थापित एएसआई, हवलदार, आरक्षी कोटि के महिला कर्मियों का स्थानान्तरण के लिए पुलिस मुख्यालय से निर्गत क्यूआर कोड से प्राप्त ऑनलाईन आवेदन पर यह तबादला किया गया.
700देखे लिस्ट
