Ranchi: बोकारो में 10 थाना प्रभारी समेत 23 पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया गया है. एसपी ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. थाना प्रभारी पेकनारायनपुर एसआई अनिल लिण्डा को बीएस सिटी थाना, साइबर थाना में तैनात एसआई नितिश कुमार को पेकरनारायनपुर थाना प्रभारी,
महुआटांड़ थाना प्रभारी एसआई रंजीत प्रसाद यादव को चास थाना, साइबर थाना में तैनात एसआई कृष्ण कुमार कुशवाहा को महुआटांड़ थाना प्रभारी, गोमिया थाना प्रभारी एसआई नित्यानन्द भोक्ता को बालीडीह थाना, सेक्टर 12 थाना में तैनात एसआई रवि कुमार को गोमिया थाना, जरीडीह थाना प्रभारी एसआई कुमार विक्रम सिंह को सेक्टर 4 थाना, नवाडीह थाना में तैनात एसआई बिपिन चन्द्र महतो जरीडीह थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी तेनुघाट में तैनात एसआई अजीत कुमार को चास थाना, बीएस सिटी में तैनात एसआई छटन महतो को तेनुघाट ओपी प्रभारी, थाना प्रभारी जगेश्वर बिहार कान्ती विलास अविनाश को सेक्टर 12 थाना, बालीडीह ओपी प्रभारी परमानन्द कुमार मेहरा को जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी, पुलिस केंद्र में तैनात आनन्द आजाद को बालीडीह ओपी प्रभारी, गांधीनगर ओपी प्रभारी पिंटू महथा को बीएस सिटी थाना, बिटीपीएस थाना में तैनात धनंजय कुमार सिंह को गांधीनगर ओपी प्रभारी, चन्दनकियारी अंचल निरीक्षक दिवाकर मंडल को पुलिस केंद्र, जरीडीह अंचल निरीक्षण मुकेश कुमार पाण्डेय को चन्दनकियारी अंचल निरीक्षक बीएसपीटी थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह को जरीडीह अंचल, पुलिस केंद्र में तैनात सुषमा कुमारी को बीएसपीटी थाना प्रभारी, चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलाम को साइबर थाना, साइबर थाना में तैनात पिंकु कुमार यादव को चास थाना प्रभारी, यातायात थाना प्रभारी रूपेन्द्र कुमार राणा को पुलिस केंद्र और पुलिस केंद्र में तैनात नितिश कुमार को यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है.
