Ranchi: जमशेदपुर में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिये पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. 22 पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया गया है. इनमें करीब एक दर्जन थाना प्रभारी भी शामिल है. जमशेदपुर एसएसपी ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार जमशेदपुर जिला में बेहतर प्रशासनिक नियंत्रण, अनुसंधान नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है.
बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर को मुसाबनी अंचल निरीक्षक, सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद, गोलमुरी थाना प्रभारी राजन कुमार, यातायात थाना प्रभारी बंधन भगत को साईबर अपराध थाना, कदमा थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे को बिष्टुपुर थाना प्रभारी, यातायात थाना प्रभारी मधुसूदन डे को सोनारी थाना प्रभारी, साईबर थाना में तैनात प्रवेश चन्द्र सिन्हा को कदमा थाना प्रभारी, संजय सुमन को गोलमुरी थाना प्रभारी, हरिऔंध करमाली को मानगो यातायात थाना प्रभारी, मुसाबनी अंचल निरीक्षक संजय जनक मूर्ति जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी, डुमरिया थाना प्रभारी सुगना मुण्डा एमजीएम थाना, गुड़ाबान्दा थाना प्रभारी राजीव कुमार-2 को पुलिस लाईन, धालभूमगढ़ थाना प्रभारी मो० अमीर हमजा को कदमा थाना, गालुडीह थाना प्रभारी कुमार इन्द्रेश को बिष्टुपुर थाना, बरसोल थाना प्रभारी चन्दन कुमार को मानगो थाना, साकची महिला थाना प्रभारी मंजूश्री कुंकल को घाटशिला थाना प्रभारी-सह-AHTU थाना, जुगसलाई थाना में तैनात रूपा पाल को साकची महिला थाना प्रभारी, पुलिस लाईन में तैनात पवन कुमार-1 को धालभूमगढ़ थाना प्रभारी, कदमा थाना में तैनात अंकु कुमार को गालुडीह थाना प्रभारी, मानगो थाना में तैनात अभिषेक कुमार को बरसोल थाना प्रभारी, बिष्टुपुर थाना में तैनात कुमार सुमित यादव गुड़ाबान्दा थाना प्रभारी और एमजीएम थाना में तैनात पंचम तिग्गा को डुमरिया थाना प्रभारी बनाया गया है.
