Ranchi: हजारीबाग पुलिस केंद्र में मंगलवार को 20वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ किया गया. यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 13 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तरी छोटा नागपुर प्रक्षेत्र, बोकारो के आईजी सुनील भास्कर ने दीप प्रज्वलित कर एवं शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर किया. कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस बैंड की मधुर धुनों और उत्साहपूर्ण वातावरण में हुई. उपस्थित दर्शकों और खिलाड़ियों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उद्घाटन समारोह का माहौल देशभक्ति और उमंग से सराबोर रहा. इस अवसर पर हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने स्वागत भाषण देते हुए प्रतियोगिता के उद्देश्य और पुलिस बल में खेलकूद की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि खेलकूद पुलिसकर्मियों में अनुशासन, शारीरिक क्षमता और सामूहिकता की भावना को मजबूत करता है. प्रतियोगिता का उद्देश्य पुलिस बल में आपसी सौहार्द, टीमवर्क और फिटनेस को बढ़ावा देना है. इस अवसर पर हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह, एसपी हजारीबाग अंजनी अंजन, एसपी रामगढ़ अजय कुमार, एसपी कोडरमा अनुदीप सिंह, एसपी चतरा सुमित कुमार अग्रवाल, एसपी गिरिडीह विमल कुमार सहित उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी पुलिस अधीक्षक, वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.
इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, चतरा और गिरिडीह जिलों की पुलिस टीमें भाग ले रही हैं। कुल 242 पुलिसकर्मी खिलाड़ी विभिन्न खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. प्रतियोगिता में हैंडबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और एथलेटिक्स जैसी प्रमुख प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. मैदान में खिलाड़ियों का जोश और जुनून देखने लायक रहा। प्रत्येक मुकाबले में पुलिसकर्मी जीत से अधिक खेल भावना और अनुशासन का परिचय दे रहे हैं. मुख्य अतिथि आईजी सुनील भास्कर ने खिलाड़ियों से संवाद करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, टीमवर्क और फिटनेस की नींव है. पुलिस बल में इन तीनों का होना अनिवार्य है. खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मनोबल और आत्मविश्वास भी बढ़ाता है. इस प्रतियोगिता से पुलिसकर्मियों में सौहार्द, प्रतिस्पर्धा और सामूहिकता की भावना और प्रबल होगी. उन्होंने सभी प्रतिभागियों से पूरी निष्ठा और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की. उद्घाटन समारोह में आकर्षक मार्च-पास्ट, झंडोत्तोलन, आतिशबाजी का आयोजन हुआ, जिसने वातावरण को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और विजेताओं को राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में हजारीबाग प्रमंडल का गौरव बढ़ाने का आह्वान किया. यह प्रतियोगिता 13 नवंबर को संपन्न होगी, जिसके समापन समारोह में विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
