Patna: सक्षमता परीक्षा पास करने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों को वेतन संरक्षण का लाभ मिलेगा. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने विशिष्ट शिक्षकों को योगदान की तिथि से इसका लाभ  देने का आदेश दिया है. विदित हो कि राज्य सरकार ने नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनाने के लिए सक्षमता परीक्षा आयोजित किया था. जिसमें  राज्य के करीब 2 लाख 45 हजार शिक्षकों ने साक्षमता प्रथम एवं द्वितीय परीक्षा पास किया है. जो शिक्षक विशिष्ट शिक्षक के रूप में  योगदान कर चुके हैं उन्हें राज्य सरकार ने विद्यालय में योगदान की तिथि से वेतन संरक्षण का लाभ देने का आदेश दिया है. शिक्षा विभाग ने कहा है कि जिन विशिष्ट शिक्षकों को वेतन संरक्षण का लाभ देने है उन्हें अक्टूबर माह के वेतन के साथ ही बकाया वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएगा. इसी तरह तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम सक्षमता परीक्षा उतीर्ण होने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों को भी विद्यालय में योगदान की तिथि से वेतन संरक्षण का लाभ प्रदान किया जाएगा.

प्राथमिक विद्यालयों के नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों को मिलेगा वेतन संरक्षण का लाभ

राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों को योगदान की तिथि से ही वेतन संरक्षण का लाभ दिया जाएगा. इसका निर्णय शिक्षा विभाग ने लिया है. विदित हो कि राज्य के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के पद पर करीब 28 हजार 750 विशिष्ट शिक्षकों ने योगदान किया है. ये सभी स्थानीय निकाय में विशिष्ट शिक्षक थे. शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि प्रधान शिक्षक के पद पर योगदान करने वाले विशिष्ट शिक्षक, स्थानीय निकाय शिक्षक को योगदान की तिथि से ही वेतन संरक्षण का लाभ दिया जायेगा. बिहार प्रारंभिक विद्यालय प्रधान शिक्षक नियमावली-2024 के तदालोक में वेतन संरक्षण देने के लिये अधिसूचना निर्गत की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed